Shab E Barat 2021 Date: शब ए बारात 2021 कब है, जानें इसमें कैसे मिलती है गुनाहों की माफी | Boldsky

2021-03-27 547

Shab E Barat 2021: शब-ए-बरात को मुस्लिम समाज के द्वारा इबादत के पर्व के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर लोग रात भर अपने घरों और मस्जिदों में इबादत (Prayers In Mosques) करते हैं और कब्रिस्तानों (Cemeteries) में जाकर अपने और पूर्वजों के लिए अल्‍लाह से दुआ करते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक शब-ए-बरात को शाबान महीने की 14वीं तारीख और 15वीं तारीख के मध्य में मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार (Festival) 28 मार्च से लेकर 29 मार्च को मनाया जाएगा. इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक शब-ए-बरात में इबादत करने वाले लोगों के गुनाह माफ हो जाते हैं. ऐसे में लोग इस मौके पर अल्लाह की इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. जानें शब ए बारात 2021 कब है, जानें इसमें कैसे मिलती है गुनाहों की माफी ।

Shab E Barat 2021: Shab-e-Barat is celebrated by Muslim society as a festival of worship. On this occasion, people do prayers in their homes and mosques overnight and go to the cemeteries and pray for them and their ancestors with Allah. According to the Islamic calendar, Shab-e-Barat is celebrated between the 14th and the 15th of the month of Shaban. This year, this festival will be celebrated from 28 March to 29 March. According to Islamic beliefs, the sins of those who offer prayers in Shab-e-Barat are forgiven. In such a situation, people worship Allah on this occasion and apologize for their sins. Know Shab E Barat 2021 Mein Kab Hai ?

#ShabEBarat2021 #ShabEBarat2021Date